मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान एवं शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज एक हजार बिस्तर अस्पताल आम खो कम्पू लश्कर ग्वालियर पर गेट के बाहर खड़े आवागमन अवरूध्द कर रहे हाथ ठेलो, गुमटियो, चार पहिया वाहनो एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को मदाखलत दल (दक्षिण) द्वारा हटवाया गया।
उक्त कार्यवाही मे ट्रेफ़िक थाना प्रभारी सुनील सिंह सिकरवार, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी रवि कुमार कोरी, मदाखलत निरीक्षक श्रीकान्त सेन (पूर्व विधानसभा क्षेत्र), मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव (ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र) एवं दल (पूर्व/ग्रामीण) एवं आवारा मवेशी दल सहयोगी दल के रुप मे मौजूद रहे। यातायात क्रेन एवं ट्रेफ़िक पुलिस स्टाफ़ एवं थाना- कम्पू का पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल मौजूद रहा, साथ ही हाथ ठेले, गुमटी आदि सामान जप्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़, डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर मदाखलत वाहनो से भिजवाया गया ।
इसके साथ ही ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में विभिन्न छत्रीयों ,कश्मीरी बाज़ार एवं झूला सेक्टर में सड़क पर लगे हाथ ठेले एवं फड़ वालो को हटाया जाकर हाथ ठेला फड़ की पोटली लोहे के स्टैंड तख़्त आदि सामान जप्त कर मेला प्राधिकरण कार्यालय में रखवाये गए । मदाखलत निरीक्षक श्री विशाल जाटव एवं दल ग्रामीण ने कार्यवाही की।