फार्मर आईडी व ई-केवायसी के लिए विशेष अभियान, जिले के गाँव-गाँव में बनाई फार्मर आईडी

ग्वालियर: जिले में फॉर्मर आईडी, ईकेवायसी, भू-लेख रिकॉर्ड की आधार से लिंकिंग व आधार से बैंक खाते लिंक करने के लिये विशेष अभियान जारी है। इस क्रम में जिले के विभिन्न गाँवों में घर-घर दस्तक देकर एवं विशेष शिविर लगाकर किसानों की फार्मर आईडी बनाई गईं।इस क्रम में जिले की सभी तहसीलों से जुड़े विभिन्न गाँवों में पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सहित अन्य मैदानी कर्मचारी पहुँचे और किसानों की ऑनलाइन फार्मर आईडी बनवाई और ई-केवायसी का काम भी कराया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने 15 फरवरी तक शतप्रतिशत किसानों की फार्मर आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने किसान भाईयों से भी अपील की है कि वे अपनी फॉर्मर आईडी अवश्य बनवा लें। किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ अब उन्ही किसानों को मिलेगा, जिनकी फॉर्मर रजिस्ट्री अर्थात फॉर्मर आईडी बन जायेगी। साथ ही पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवायसी, भू-अभिलेख रिकॉर्ड की आधार से लिंकिंग एवं बैंक खाते से आधार लिंक कराकर डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) कराना भी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये अब अनिवार्य हो गया है।

Next Post

विलंब से क्रमोन्नति लाभ देने पर जवाब तलब

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राज्य शासन व जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य को नोटिस जबलपुर: हाईकोर्ट जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने गुरुजी से संविदा शाला शिक्षक बने याचिकाकर्ताओं को प्रथम क्रमोन्नति दो वर्ष विलंब से दिये जाने के मामले में […]

You May Like

मनोरंजन