बरेला थाने में दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर। कृषि भूमि को 5 लाख रूपये में विक्रय करने का अनुबंध करते हुये 3 लाख रूपये प्राप्त कर अनुबंधित सम्पत्ति किसी और को विक्रय करने वाले के बरेला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मुजाहिद रजा 42 वर्ष निवासी ड्यूप्लेक्स नं. 5, अमखेरा, प्रेम मण्डपम बारात घर के पास, चितरंजन दास वार्ड, ने लिखित शिकायत की कि उसके एवं रामदुलारे के मध्य कृषि भूमि जो कि खम्हरिया, तहसील जबलपुर में स्थित कृषि भूमि कुल विक्रय अनुबंधित रकवा 0.11 हेक्टेयर का विक्रय अनुबंध पत्र निष्पादित हुआ था। विक्रय अनुबंध पत्र अनुसार विक्रय अनुबंध शुदा भूमि का सौदा 5 लाख रूपये में होना तय हुआ था। उपरोक्तानुसार 1 लाख रूपये नगद विक्रय अनुबंध पत्र के निष्पादन के दौरान बयाना के तौर पर अदा कर दिये थे साथ ही राशि 1 लाख रूपये का चैक भारतीय स्टेट बैंक शाखा जवाहरगंज जबलपुर के एकाउंट- पेय चैक 1 लाख रूपये का चैक दिया था दोनों चैक को बैंक में जमा कर प्राप्त कर लिया गया था। इस प्रकार विक्रय अनुबंध पत्र के अनुपालन में राशि 5 लाख रूपये में से राशि 3 लाख रूपये अदा किये थे। उसने कई बार रजिस्टर्ड करने के लिए कहा लेकिन रामदुलारे द्वारा विक्रय अनुबंध पत्र का उल्लंघन करते हुये विक्रय अनुबंध पत्र की अनुबंधितशुदा सम्पत्ति को शुभम यादव निवासी-परियट मार्ग, ग्राम जटवा, सरसवा, को पंजीकृत विक्रय पत्र से विक्रय कर दिया है।
शिकायत पर रामदुलारे लोधी निवासी-ग्राम परतला, पोस्ट पड़वार, थाना बरेला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।