मुरैना, 20 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चार माह से लापता देवर और भाभी का शव पुलिस को एक नदी में से बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिहोनियां थाना क्षेत्र से चार माह पूर्व लापता देवर-भाभी के कंकाल यह नदी में कल मिला है।
ग्राम छत्ते का पूरा निवासी नीरज सखबार और उसकी भाभी मिथलेश सखवार चार माह से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बताया गया है कि गोपी गांव के समीप क्वारी नदी पर बने स्टॉप डेम के कल गेट खोले गए और नदी का जलस्तर कम हुआ तो ग्रामीणों को नदी के बीच एक कार दिखाई दी और उसमें दो शव सड़े गले हालत में दिखाई दिए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को नदी से बाहर निकाल कर शवों की पहचान कराई गई तो पता चला कि शव चार माह पूर्व लापता हुए युवक नीरज सखबार और उसकी भाभी मिथलेश शकबार के हैं। दोनों के शव कार की पिछली सीट पर मिलने से दोनों की हत्या किए जाने की पुलिस ने आशंका व्यक्त की है।
पुलिस ने दोनों के शवो का परीक्षण के लिए ग्वालियर मेडिकल कालेज भेजा है। उसके बाद ही हत्या के कारणों का सही पता चल सकेगा।