डॉ मोहन बोले – 3 माह बाद कटनी में भी आयोजित होगी इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव
कटनी। रविवार अपराह्न कटनी प्रवास पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उद्योगपतियों और अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने और उद्योग का माहौल तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
भोपाल में हुई समिट के बेहतर नतीजे आए हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहा कि सभी संभागों में ऐसी 10 बिजनेस समिट आयोजित करेंगे। आने वाले समय में कटनी में भी इंडस्ट्रियल मीट होगी।
उन्होंने कहा जिस जिले में जिस उद्योग की ज्यादा संभावना है, उसी के अनुसार कार्ययोजना बनाई जा रही है। फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर, हेल्थ, टूरिज्म और मिनरल के क्षेत्र में खास ध्यान है। उन्होंने जिले के उद्योगपतियों और अधिकारियों से कहा कि आप लोग तैयारी कर लीजिए, दो तीन माह के अंदर कटनी में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित कर लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी इंदौर और भोपाल में बिजनेस मीट होना है। इस मौके पर शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, कलेक्टर दिलीप यादव मौजूद रहे।