पेड़ से टकराई कार, धुं-धुकर जली,कार में सवार इंदौर के 5 लोग घायल

खंडवा: खंडवा इंदौर रोड पर रविवार सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई। टकराने के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस, फायर फाइटर पहुंची और आग पर काबू पाया। भीषण आग से कार धुं-धुकर जल गई।स्थानीय लोग घायलों को जिला अस्पताल लाए, जिनकी हालत ठीक है। स्थानीय लोगों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी, अचानक असंतुलित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। घर्षण के कारण कार में आग लग गई।

इसमें सवार लोग भी आग की चपेट में आ गए। घटना रविवार सुबह 10 बजे की है।अमरावती जा रहा था इंदौर का परिवार हादसा छैगांवदेवी गांव के बाहर हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार सडक़ पर आए स्ट्रीट डॉग को बचाने में कार बेकाबू हो गई थी। कार सवार परिवार इंदौर का रहने वाला है। जो रविवार को खंडवा होते हुए अमरावती जा रहा था। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। धुआं उठता देखकर इंदौर और खंडवा की तरफ आने-जाने वाले वाहनों के पहिए थमे रहे।

फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने के बाद रास्ता खोला गया।जानकारी के अनुसार, इंदौर निवासी गुड्डू पिता रशीद (40), आसिफ पिता लड्डू खान (18), शहीद पिता शुभाती उम्र 32 साल, नाना खा पिता अला (50), कुर्बान अली पिता छोटू खां (55) एक परिवार के पांच लोग बलेनो कार में सवार होकर आसिफ (18) को डॉक्टर को दिखाने अमरावती जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

Next Post

नाबालिग बालिका के अपहरण में युवक गिरफ्तार,भेजा जेल

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा: थाना मूंदी पुलिस ने नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक खण्डवा मनोज कुमार राय द्वारा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी करने हेतु अभियान चलाया […]

You May Like

मनोरंजन