इसमें सवार लोग भी आग की चपेट में आ गए। घटना रविवार सुबह 10 बजे की है।अमरावती जा रहा था इंदौर का परिवार हादसा छैगांवदेवी गांव के बाहर हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार सडक़ पर आए स्ट्रीट डॉग को बचाने में कार बेकाबू हो गई थी। कार सवार परिवार इंदौर का रहने वाला है। जो रविवार को खंडवा होते हुए अमरावती जा रहा था। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। धुआं उठता देखकर इंदौर और खंडवा की तरफ आने-जाने वाले वाहनों के पहिए थमे रहे।
फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने के बाद रास्ता खोला गया।जानकारी के अनुसार, इंदौर निवासी गुड्डू पिता रशीद (40), आसिफ पिता लड्डू खान (18), शहीद पिता शुभाती उम्र 32 साल, नाना खा पिता अला (50), कुर्बान अली पिता छोटू खां (55) एक परिवार के पांच लोग बलेनो कार में सवार होकर आसिफ (18) को डॉक्टर को दिखाने अमरावती जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया।