
सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपराधिक षड़यंत्र रचकर डेढ़ लाख रुपए में भाभी की सुपारी पड़ोसी को दी थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीहोर थाना कोतवाली अन्तर्गत 11 मार्च को सैकड़ाखेड़ी हाईवे पुल के पास एक सफेद रंग के बोरे मे एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस में मर्ग पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया। जाँच मृतिका की शिनाख्त पूजा अखेपुरिया (30) निवासी फारेस्ट कालोनी गंज सीहोर के रुप मे हुयी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियो की तलाश के लिये टीम गठित की गयी। इसी बीच जिला सायबर सेल से प्राप्त मृतिका पूजा की सीडीआर के आधार पर संदेही मृतिका के देवर अक्षय अखेपुरिया से पूछताछ के आधार पर पता चला कि आरोपी अक्षय अखेपुरिया द्वारा अपनी भाभी पूजा से परेशान होकर अपने घर के सामने रहने वाले हेमंत और उसके दोस्त को पूजा को जान से मारने की सुपारी डेढ़ लाख रुपये मे दी थी।
आठ मार्च को आरोपी हेमंत पूजा को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने की बात को लेकर अपने साथ यूनिक कैफे सैकड़ाखेड़ी पहुंचा, जहां उसका दोस्त विधि विरुद्ध बालक भी मौजूद था। इन दोनो के द्वारा मृतिका पूजा को सफेद रंग के रुमाल की मदद से दम घोट कर मार दिया। बाद में पूजा की लाश के साथ गलत काम आरोपी हेमंत द्वारा किया गया। फिर आरोपियो द्वारा पूजा के शव के हाथ पैर बांध कर सफेद रंग के बोरा के अंदर डाल कर बोरे के अंदर बंद कर दिया और अगले दिन दोपहर में पूजा के शव को सैकड़ाखेड़ी हाइवे पुल के पास फेंकना बताया। पूजा का मोबाइल फोन और पर्स मंडी शमशान के पास झाड़ियों मे छुपा दिया था।
प्रकरण में सीएसपी निरंजन सिहं राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली टीम ने आरोपियों एवं विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे की गैती, सफेद रंग का रुमाल, सूजा, मृतिका का फोन व पर्स आदि तथा घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।