भोपाल, 20 दिसंबर. अपराधों पर नियंत्रण एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दस अपराधियों के खिलाफ जिला बदर के आदेश पारित किए गए हैं. न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल शहर द्वारा इसके आदेश पारित किए गए हैं. जिन बदमाशों को जिला बदर किया गया है, उनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में हत्या, बलात्कार, मारपीट, चोरी, छेड़छाड़, शराब विक्रय एवं आम्र्स एक्ट समेत अनेत अपराध दर्ज हैं. पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत आरोपी विशाल राव निवासी शाहपुरा, शुभम चौहान निवासी शाहपुरा, रोहित सांवरे उर्फ बन्टी निवासी टीटी नगर, परवेज निवासी हनुमानगंज, पप्पू उर्फ राज राठौर निवासी श्यामला हिल्स, मन्नू उर्फ मनोज निवासी पिपलानी, जयसिंह तोमर उर्फ चमन निवासी शाहपुरा, गोविन्द शर्मा उर्फ बच्चा निवासी टीटी नगर, गौरव कुचबंदिया निवासी तलैया और दिलीप पडोलिया निवासी निशातपुरा शामिल हैं.
0000000
कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
भोपाल, 20 दिसंबर. पिपलानी इलाके में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के समय वह दूध बेचने के लिए निकले थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार बिलखिरिया में रहने वाले पप्पू खान (50) दूध बेचने का काम करते हैं. गुरुवार को वह रोजाना की तरह दूध बेचने के लिए घर से निकले थे. शाम करीब चार बजे वह रायसेन रोड स्थित बीमा अस्पताल के सामने से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पप्पू खान सड़़क पर गिरकर घायल हो गए. राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ घंटों तक चले इलाज के बाद पप्पू खान ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला था, जिसका पता लगाया जा रहा है. मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.