दुकान के अंदर घुसकर ढ़ाई लाख चोर ने किया पार

सीसीटीवी कैमरे में कैद, पीछे के रास्ते सेंध लगाकर घुसा था चोर

नवभारत न्यूज

रीवा, 20 दिसम्बर, शहर के अमहिया थाना अन्तर्गत पीली कोठी परिसर में स्थित एबीसी माल में पीछे के रास्ते से सेंध लगाकर चोर ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया. दुकानदार को 12:00 बजे जब इस बात का पता लगा तो उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पता चला कि चोर ने दरमियानी आधी रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर ने कैश काउंटर से दो लाख रुपए पार कर दिए. इसके अलावा मॉल में रखे ड्राई फ्रूट सहित पेटीएम मशीन भी चोरी कर ले गए.

दुकानदार सुरेश वाधवानी ने बताया कि हम गुरुवार रात दुकान बंद कर कर चले गए थे. दोपहर 12 बजे जाकर दुकान खोली तो कैश काउंटर से 2 लाख रुपए गायब थे, सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. संदेह होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें एक चोर कैश काउंटर के चेयर में बैठकर चोरी करता नजर आया. हमारी दुकान में पीछे की तरफ कुछ काम चल रहा है, इसकी वजह से बदमाश सेंध लगाने में कामयाब हो गया. बताया गया कि आरोपी ने कुछ ही दिन पहले दुकान में घुसकर एक और चोरी की वारदात की थी. एबीसी मॉल में भी वारदात करने वाला बदमाश वही बदमाश है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया, अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है. सीसीटीवी में जो चोर दिखा है वह चिकान टोला का बताया गया है. पुलिस सिनाख्त करने के बाद उसके घर भी पहुंची लेकिन नही मिला.

Next Post

नाबालिग से यौन शोषण और बढ़ते अपराध पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पॉस्को एक्ट में धारा 43 व 44 के प्रावधान पर केन्द्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब   जबलपुर। नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीडन व अपराध वृध्दि पर हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर की है। हाईकोर्ट के […]

You May Like

मनोरंजन