नवभारत
बागली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस अवसर पर स्वच्छता मिशन अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। बागली नगर से मोहित 3 किलोमीटर दूर जटाशंकर तीर्थ स्थल में बने जलाशय के समीप मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवा अंकुर संस्था द्वारा मंदिर परिसर और जलाशय कुंड के आसपास साफ सफाई करते हुए अभियान को आगे बढ़ाया नवा अंकुर संस्था के अध्यक्ष शेखर मराठा सचिव योगेश अजमेरा अशोक भाटी विनीत बावनिया सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। इन सभी युवाओं ने स्नान के लिए बने घाट की पेडीयो पर सफाई करते हुए वहां की गंदगी को एक तरफ किया।