राजगढ़ सीट: सुसनेर विस के 307 केन्द्रों 2,37,260 मतदाता करेंगे वोट

आज होगा मतदान, लक्की ड्रा से इनाम की घोषणा, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, फूलमालाओं से किया गया स्वागत

 

सुसनेर-नलखेड़ा, 6 मई. राजगढ़ सीट के लिए आज मंगलवार को सुसनेर विधानसभा के 307 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी. 2 लाख 37 हजार 260 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाने के लिए प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. सोमवार को जिला मुख्यालय से मतदान दलों को रवाना किया गया. दोपहर से लेकर शाम तक पोलिंग पार्टियां सम्बंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंची इस दौरान जगह-जगह मतदान केन्द्रो पर पोलिंग पार्टियों का कुमकुम का तिलक लगाकर व फूलमालाएं पहनाकर के स्वागत कर अभिनंदन किया गया.

सुसनेर में नप के मतदान केंद्र पर सीएमओ ओपी नागर के द्वारा व ढाबला केलवा के मतदान केंद्र पर ग्राम पंचायत के द्वारा मतदान दल का फूलमालाओं से स्वागत किया गया.मतदान प्रतिशत बढाने के लिए इस बार प्रशासन ने लक्की ड्रा से इनाम की भी घोषणा की है. आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर मतदान की प्रक्रिया शाम के 6 बजे तक सम्पन्न होगी.

कलेक्टर सिंह ने की अपील, हर एक मतदाता वोट जरूर दें

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपना वोट जरूर देने का आग्रह किया है. कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता का मत बहुत महत्वपूर्ण है, हर एक मतदाता के मतदान करने से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है. 7 मई का दिन भूलें नहीं अपने सारे काम छोडक़र सबसे पहले मतदान करें

मतदान दिवस पर श्रमिकों को मिलेगा संवैतनिक अवकाश

लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सुसनेर संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में 7 मई को मतदान सम्पन्न होंगे. मतदान क दिन विधानसभा क्षेत्र के सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापना में कार्यरत श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा.

 

उज्जैन- रतलाम जिले के शासकीय सेवक शामिल

 

सुसनेर विधानसभा के 307 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी, इसके लिए रिजर्व सहित 338 पोलिंग पार्टियों में 1352 मतदानकर्मी की ड्यूटी लगाई है.मतदानकर्मी में आगर-मालवा जिले के अतिरिक्त उज्जैन एवं रतलाम जिले के शासकीय सेवक शामिल है. विधानसभा सुसनेर में कुल 237260 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 22 हजार 88, महिला मतदाता 1 लाख 15 हजार 167 तथा 5 अन्य मतदाता शामिल है. सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में 20 मतदान केन्द्र केवल महिला मतदानकर्मी तथा एक मतदान केन्द्र पीडब्ल्यूडी मतदानकर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा. साथ ही 50 मतदान केन्द्र क्रिटीकल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित है, जिन पर एक एक माईक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है.

 

मप्र-राजस्थान से जुड़ी सीमाएं कीगई सील…

 

मतदान की उलटी गिनती शुरू होने के साथ रविवार शाम को 6 बजे सुसनेर विधानसभा से लगी 6 सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही सुसनेर विधानसभा से लगी सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ गई है. सुसनेर क्षेत्र से लगी राजस्थान सहित अन्य क्षेत्रों की सीमाओं पर पुलिस नजर रख रही है.यहां पर 2 स्थानों पर एसएसटी द्वारा नजर रखी जाएगी. इसके अलावा 1 एफएसटी टीम भी नजर बनाए हुए हैं. इन सभी स्थानों पर सीमा से गुजरने वाले वाहनों की जांच पड़ताल अब सख्ती के साथ होने लगी हैं. ताकि लोग बड़ी रकम और मादक पदार्थ लेकर न जा सकें. इन स्थानों पर किसी के पास 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना बिल के मिलती हैं तो उसे जब्त कर लिया जाएगा.

 

बाहरी लोगों की दे जानकारी

 

लोकसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है.रविवार शाम से सुसनेर विधानसभा में बाहरी व्यक्तियों को रूकने की अनुमति नहीं दी गई है. रविवार शाम से बाहर से आने वाले लोगों व आपराधिक लोगों के साथ ही लॉज, होटल और धर्मशाला में जो लोग रुके थे उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया गया है. इसको लेकर होटल संचालकों को भी पुलिस प्रशासन के साथ जानकारी साझा करना है.

 

लक्की ड्रा से इनाम की घोषणा

 

मतदान प्रतिशत बढाने के लिए इस बार प्रशासन के द्वारा इनामी योजना भी रखी गई है. शहरी मुख्यालय पर आने वाले पहले 100 मतदाताओं के लिए लक्की ड्रा से इनाम देने की घोषणा की गई है. वही तेज गर्मी से राहत के लिए शामियाने, पेयजल और पंडाल की व्यवस्था के साथ ही दोपहर में ठंडी छाछ व मठ्ठे की व्यवस्था पर मतदान केन्द्रो पर की जाएगी.

Next Post

तबीयत बिगडऩे के बाद पंचक्रोशी यात्री की मौत

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। 118 किलोमीटर की पंचक्रोशी यात्रा पर निकले श्रद्धालु की रात में बिगड़ी तबीयत के बाद सोमवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया […]

You May Like