छोला मंदिर में रेलवे पटरी से बरामद हुई लाश
भोपाल, 17 सितंबर. झांकी देखने का कहकर घर से निकले एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. उसकी लाश अगली सुबह रेलवे पटरी से बरामद हुई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. परिजनों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाए. छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक रविवार-सोमवार की रात पुलिस को गश्त के दौरान पातरा पुलिया के पास एक बाइक खड़ी दिखी. पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक में चाबी लगी थी, लेकिन आसपास कोई नहीं था. अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने रेलवे ट्रैक भी चैक किया, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया. उसके बाद पुलिस ने बाइक की चाबी निकाली और गश्त पर निकल गई. सुबह सूचना मिली कि पातरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक किनारे झाडिय़ों में एक युवक की लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से उसकी बाइक काफी दूर खड़ी हुई थी, इसलिए रात के अंधेरे में शव दिखाई नहीं दिया था. आधार कार्ड से हुर्ई शव की पहचान घटनास्थल से पुलिस को एक टूटा हुआ मोबाइल फोन और पर्स मिला था. पर्स में नकदी 160 रुपए और आधार कार्ड था. इससे मृतक की पहचान रोहित पंथी पुत्र मनोज पंथी (24) निवासी अटल अयूब नगर थाना गौतम नगर के रूप में हुई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोहित प्रायवेट काम करता था. रविवार की रात वह गणेश झांकी देखने का कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. उसने खुदकुशी क्यों की, इसको लेकर जांच की जा रही है.