नवभारत न्यूज
दमोह. दमोह लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम होने पर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि यह उनके अंदर हो रहे अंतःकाला की निशानी है, नेताओं ने काम नहीं किया. इस वजह से वे बोर्ड प्रतिशत नहीं बढ़ा पाए. इस पर पलटवार करते हुए मप्र सरकार के केबीनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रवास पर दमोह पहुंचकर कहा कि कांग्रेस को यह बोलने का अधिकार है ही नहीं. जिसने वोट निकलवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया, जिनके पोलिंग एजेंट तक नहीं बन पाए. वे क्या आरोप लगाएंगे. हालांकि उन्होंने वोट प्रतिशत कम होने पर चिंता जाहिर की, उनका कहना यह है की शादी विवाह का माहौल चल रहा है. गर्मी तेज पड़ रही है, साथ ही और भी अन्य कारणों को बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए कि लोकतंत्र और मजबूत हो और लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेवें.