नेपाल में हुआ टिकटॉक का पंजीकरण

काठमांडू,06 नवंबर (वार्ता) सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘टिकटॉक’पर नेपाल में महीनों से चले आ रहे प्रतिबंध को सरकार द्वारा दो माह पहले समाप्त किये जाने के बाद अब इसका पंजीकरण कर लिया गया है।

एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र ठाकुर ने शिन्हुआ को बताया “ पिछले सप्ताह संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में टिकटॉक को औपचारिक रूप से पंजीकृत किया गया था और हमने मंगलवार को पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी किया।” उन्होंने बताया कि ‘वाइबर’ और ‘वी टॉक’ के बाद ‘टिकटॉक’ देश में पंजीकृत होने वाला तीसरा सोशल मीडिया ऐप बन गया है।

पिछले वर्ष नवंबर में सरकार द्वारा शुरू किए गए नियमों के तहत सोशल मीडिया साइटों को नेपाल में पंजीकृत होना और संपर्क कार्यालय स्थापित करना आवश्यक है।

सितंबर की शुरुआत में,नेपाल के इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाताओं को नवंबर 2023 में टिकटॉक पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद कैबिनेट ने अगस्त के अंत में इसी तरह का निर्णय लिया था।

Next Post

काली के पुजारी ने होटल में जहर खाकर की खुदकुशी 

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तीन दिन पहले बैतूल से आया था भोपाल पुलिस ने पीएम के बाद लाश परिजन को सौंपी भोपाल, 6 नवंबर. एमपी नगर स्थित एक होटल में ठहरे युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. होटल कर्मचारी उसे इलाज […]

You May Like