तीन दिन पहले बैतूल से आया था भोपाल
पुलिस ने पीएम के बाद लाश परिजन को सौंपी
भोपाल, 6 नवंबर. एमपी नगर स्थित एक होटल में ठहरे युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. होटल कर्मचारी उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बैतूल का रहने वाला था और कालीजी का पुजारी था. वह तीन दिन पहले घर से बगैर बताए आया था और होटल में ठहरा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी, जिसे लेकर वह बैतूल रवाना हो गए. पुलिस के मुताबिक विशाल पुत्र प्रेमचंद जैसवाल (26) मूलत: सिटी बैतूल का रहने वाला था. वह एक ठेकेदार का पास काम करता था और कालीजी का पुजारी था. उसके शरीर में कालीजी आती थी. उसने अपनी वेशभूषा तांत्रिकों जैसी बना रखी थी. बीती तीन नवंबर को विशाल घर पर बगैर बताए भोपाल पहुंचा और एमपी नगर जोन क्रमांक एक स्थित होटल कान्हा क्रिस्टल में ठहर गया. तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी. मंगलवार सुबह खाया जहरीला पदार्थ मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे विशाल ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. उसके बाद अपने परिजनों को जहर खाने की सूचना दी. घरवालों ने जब उसे दोबारा फोन लगाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. परिजनों के बताने के करीब डेढ़ घंटे बाद विशाल ने होटल के कर्मचारियों को सूचना दी. होटल कर्मचारी विशाल को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे हमीदिया रैफर कर दिया गया. हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई. वेशभूषा से लगता था तांत्रिक विशाल ने तांत्रिक की तरह अपनी वेशभूषा बना रखी थी. लंबी दाढ़ी और मूंछ के साथ ही उसने नाक में नथ पहन रखी थी. वह कालीजी को अपना रक्त चढ़ाता था, जिसके कारण उसके शरीर पर दर्जनों पुराने घाव के निशान थे. पुलिस का कहना है कि कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों के विस्तृत बयान के बाद ही जहर खाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.