फ्लाई ओवर बनते ही पार्किंग में तब्दील हुई सर्विस रोड

जबलपुर: शहर की पार्किंग व्यवस्था इस कदर लचर हो चली है इसकी बानगी त्रिपुरी चौक से महानद्दा मदन महल की ओर जाने वाले मार्ग पर देखने को मिली है। इस मार्ग पर बने फ्लाई ओवर के नीचे आमजन एवं क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बेधडक़ खड़े किये जा रहे है। इस क्षेत्र के व्यापारियों और क्षेत्र के रहवासियों द्वारा अपने चार पहिया वाहन फ्लाई ओवर के नीचे बनी सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े किये जा रहे है। इन लोगों के खड़े वाहन देखकर दूसरे क्षेत्रों से आने वाले राहगीर भी इस अवैध पार्किंग का हिस्सा बनते जा रहे है। इस सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण यह सर्विस मार्ग सकरा हो चला है। लिहाजा इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवं भारी वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है। बड़ी संख्या में  व्यापारिक प्रतिष्ठान होने के कारण इन जगहों पर आने वाले ग्राहक भी अपने वाहन फ्लाई ओवर के नीचे खड़े कर मार्ग को क्र ॉस कर रहे है। जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
फ्लाई ओवर की आड़ बनी वजह
गर्मी के मौसम में धूप तेज होने के कारण प्रतिष्ठानों में आने वाले एवं महानद्दा क्षेत्र में रहने वाले रहवासी फ्लाई ओवर के नीचे छांव में अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन खड़े कर रहे है। धूप के तेवर देखते हुये  किसी भी  प्रतिष्ठानों पर जाने वाले ग्राहक गण सबसे पहले उस इलाके में छांव भरी पार्किं ग ढूढ़ते देखे जा सकते है । परिणाम स्वरूप इस क्षेत्र के रहवासी और व्यापारिक बन्धु फ्लाई ओवर पुल की छांव में अपने वाहन खड़े करना उचित मान रहे है। जिसके चलते इस क्षेत्र से गुजरने वाले भारी वाहनों को रोज जाम से दो चार होना पड़ता है। नगर प्रशासन को जल्द ही शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में पार्किंग की सुविधा मुहैया करानी चाहिए।

Next Post

बीच सडक़ पर खुले पड़े चेंबर

Tue Apr 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गोलबाजार की मुख्य सडक़ पर खुले चेंबर से राहगीरों को खतरा जबलपुर: मालवीय चौक से गोल बाजार की तरफ आने वाले मुख्य सडक़ पर डी एन जैन कॉलेज के सामने सडक़ों पर बने चैंबर कई दिनों से […]

You May Like