डाक्टर ने देखा एक्सरे कराया फिर स्ट्रेचर पर शाम तक कराहती रही महिला

नवभारत न्यूज

रीवा, 6 नवम्बर, विंध्य की इकलौती सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी संजय गांधी अस्पताल के नक्शे कदम पर इस समय चल रही है.

मरीजो को उपचार न मिलने से निजी नर्सिंग होम एवं जबलपुर का सफर तय करना पड़ रहा है. बुधवार को एक महिला सुबह से लेकर शाम तक स्ट्रेचर पर पड़ी कराहती रही और उसे देखने कोई नही पहुंचा. दरअसल पटकन टोला निवासी श्रीमती प्रियंका मिश्रा अपने घर में सुबह 5 बजे सीढी से गिर गई थी जिनका पैर फैक्चर हो गया था और मामला न्यूरो से जुड़ा था. सुबह पहुंची और पर्ची कटाने के बाद 11 बजे डाक्टर ने देखा और एक्सरे के लिये लिखा. लेकिन उसके बाद एक्सरे रिपोर्ट देखने के लिये कोई डाक्टर नही मिला. 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रियंका स्ट्रेचर पर ही पड़े-पड़े डाक्टर के इंतजार में दर्द से कराहती रही और शाम 5 बजे डा0 पंकज सिंह चौहान पहुंचे और चलते-चलते पर्चा देखा और कहा कि संजय गांधी अस्पताल जाओ. पीडि़त प्रियंका ने बताया कि अधीक्षक से भी शिकायत की गई तो उन्होने कहा कि आप लिखित दे दें. प्रियंका मिश्रा ने बताया कि मेरे साथ कई मरीज आए और बगैर उपचार के चले गए. किसी को संजय गांधी से सुपर भेजा गया और उसे पुन: सुपर से संजय गांधी के लिये वापस कर दिया गया.

Next Post

जाति गणना का मतलब समाज के बड़े वर्ग के साथ न्याय करना : राहुल

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नागपुर, 06 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जाति गणना को ज़रूरी बताते हुए कहा है कि इससे समाज के एक बड़े वर्ग के साथ न्याय होगा और […]

You May Like

मनोरंजन