बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के उपाय से चढ़ा बाजार

मुंबई 01 फरवरी (वार्ता) संसद में पेश आम बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किए गए प्रस्ताव से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 398.48 अंक की छलांग लगाकर 77899.05 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 124.05 अंक की तेजी के साथ 23632.45 अंक हो गया। खबर लिखे जाने तक बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 43,279.03 अंक और स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 50,252.89 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शुरूआती कारोबार में 136 अंक की तेजी के साथ 77,637.01 अंक पर खुला और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए विकासोन्मुखी नीतियों और प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की बदौलत दमदार लिवाली होने से 77,899.05 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

इसी तरह निफ्टी भी 20 अंक बढ़कर 23,528.60 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 23,632.45 अंक के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Next Post

वेतनभोगी को 12.75 लाख रुपये तक आयकर नहीं लगेगा

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 01 फरवरी (वार्ता) वित्त मंत्री सीतारमण ने शनिवार को मध्यम वर्ग विशेषकर वेतनभोगियों को बड़ी राहत देते हुये वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में जो प्रस्ताव किये हैं उससे 12.75 लाख रुपये तक की […]

You May Like

मनोरंजन