भोजशाला में रविवार को एएसआई टीम ने किया काम
मजदूरों की संख्या बढ़ाने से काम में आएगी गति
इंदौर: केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में सर्वेक्षण चल रहा है. रविवार को सर्वे का 59वां दिन था. एएसआई की टीम ने सर्वे के तहत भोजशाला सहित परिसर में काम शुरू किया. पूरे दिन टीम के सदस्यों ने यहां पर काम किया. रविवार सुबह एएसआई की टीम के 20 अधिकारी, कर्मचारी व 40 मजदूरों सहित पक्षकारों की मौजूदगी में काम किया.
मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाने से अंदाजा लगाया जा रहा हैं, कि मिट्टी हटाने का काम आज भी तेज गति से होगा. एक दिन पहले शनिवार को एक सफेद पत्थर का अवशेष मिला था, इस पर कमल के फूल की आकृति दिखाई दे रही है. कुछ दिनों पहले भी खेत में मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ था, यहां खेत में दूसरे ब्लॉक में फिर काम शुरू किया गया है.
भोजशाला के भीतरी परिसर में मिट्टी हटाने के दौरान तीन दीवार नुमा आकृति मिली थी. इसमें 15 से 16 फीट तक मिट्टी हटाई जा चुकी है. अब वहां अधिक गहराई तक खुदाई संभव नहीं है, क्योंकि बड़े आकार के पत्थर बाधा बन रहे हैं. ऐसे में दूसरे छोर पर काम शुरू किया गया है।
कल दो माह का समय सर्वे का पूरा हो जाएगा, अभी तक जीपीआर व जीपीएस मशीन नहीं आई है. कोर्ट ने इन मशीनों के उपयोग को लेकर भी निर्देश दिए थे, मशीनों के आने के बाद ही सर्वे के कार्यों में गति आएगी