लापरवाह प्रधानाध्यापक की रोकी गई एक वेतन वृद्धि

डीपीसी ने किया था जांच, डीईओ ने किया था कार्रवाई

सिंगरौली : जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिगरौली एवं बीएसी चितरंगी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकरिया का निरीक्षण किया। जहां राधेश्याम पटेल प्राथमिक शिक्षक विद्यालय से गैरहाजिर मिले थे। डीपीसी आरएल शुक्ला के अनुसार निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि प्रभारी प्रधानाध्यापक पटेल द्वारा बच्चों को सत्र 2023-24 का गणवेश वितरण नहीं किया गया है। कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं बनाया गया है। कर्मचारी उपस्थिति पंजी एवं निरीक्षण पंजी आलमारी में बंद कर रखे हैं। जहां कर्मचारियों को उपलब्ध नही रहती है। साथ ही विद्यालय में इन्ट्रेक्टिव पैनल जिस कक्ष में लगाया गया है।

विद्युत बोर्ड के पीछे यानि विपरीत दिशा में लगाया गया है। अर्थात इन्ट्रेक्टिव पैनल में अभी तक विद्युत कनेनशन नही कराया गया, पाया गया। जिसके कारण बच्चे उसका उपयोग नही कर पा रहे हैं। श्री पटेल प्राथमिक शिक्षक उक्त कृत्य कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं पदीय दायित्व का निर्वहन नहीं करने के कारण नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। श्री पटेल द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र का प्रतिरक्षण जवाब प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत जवाब का परीक्षण किया गया। जहां जवाब संतोषप्रद न होने की दशा में प्रभारी प्रधानाध्यापक की अग्रिम एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। यह कार्रवाई डीपीसी के प्रतिवेदन के अधिकार पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने किया है।

Next Post

हम जो भी पौधा लगाएंगे वे समाज के लिए रक्षक बन जाएंगे: पटनी

Sat Jun 22 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like