आईसीएसई व आईएससी का आज घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, बोर्ड के दोनों कक्षाओं का रहा शत प्रतिशत परिणाम
सिंगरौली : जिले का एकमात्र आईसीएसई व आईएससी बोर्ड से संचालित संत जोसफ हा. से. स्कूल बैढऩ में 6 मई को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।कक्षा 10वीं एवं 12वीं की घोषित परीक्षा परिणाम में आईसीएसई में टॉप दीपल शाह 95.4, हर्षित पाण्डेय 95, अम्रितेश पाण्डेय 94.6, हर्ष चतुर्वेदी 94, आयुषी अहुजा 93.2, अरहम सिद्दकी 92.6, रिधिमा सिंह 92.4 , प्रतिभा सिंह बैस 92, आकांक्षा चौबे 91.8, अंश श्रीवास्तव 91.4 , ज्योति पाण्डेय 91.2, अभिषेक कुमार गुप्ता 90.2, पल्लवी प्रजापति 90.2 प्रतिशत रहा है ।
वही कक्षा 12वीं के आईएससी में टॉप संस्कार गुप्ता 94.25 , यश चतुर्वेदी 93.5, अभ्यांशु शाह 93, अर्पित दुबे 92.5, राहुल कुशवाहा 90.75 , शालिनी पाठक 90.75, अनुराधा शाह 89.5, अभिलाषा शाह 89.25, प्रशांत विश्वकर्मा 88 , अंकित शर्मा 86.75, मृत्युन्जय पाण्डेय 85.75, स्नेहा कुमारी शाह 85.5, आयुष मिश्रा 85.5 प्रतिशत रहा है। आईएससी में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत है व आईसीएसई विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99.53 प्रतिशत है। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर पुष्पा व समस्त शिक्षकगणों ने सभी छात्रों को ढेर सारी बधाईयाँ दीं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।