विजयपुर विस चुनाव में बूथ कैप्चरिंग की संभावना

– कांग्रेस ने की मतदान केन्द्रों पर सीआरपीएफ और कैमरे लगाने की मांग

– कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र.

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 7 नवम्बर. प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने गुरुवार को पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह से विजयपुर उपचुनाव को लेकर शिकायत की.

पत्र में उन्होंने विजयपुर के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ तैनात करने एवं मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.

धनोपिया ने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने आशंका व्यक्त की है कि भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के स्वजातीय बंधु बूथ केप्चरिंग कर अन्य समाज के मतदाताओं को वोट डालने से रोक सकते हैं. इसमें वहां पदस्थ प्रसाइडिंग आफिसर भी सहयोग कर सकते हैं, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी मध्यप्रदेश शासन में मंत्री के पद पर पदस्थ हैं, जिससे कांग्रेस पार्टी को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की नियत साफ दिख रही है,

धनोपिया ने विजयपुर में 97 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची चुनाव आयोग को भेज चुकी है. इनमें से करीब 41 एवं 24 मतदान केन्द्रों की सूची में मतदान के दौरान अप्रिय घटनाएं होकर मतदान प्रक्रिया को बाधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की स्थिति निर्मित हो रही है.

—-

Next Post

उज्जैन शिविर में पेंशनभोगियों के जीवन प्रमाणपत्र जनरेट 

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल /उज्जैन. 7 नवम्बर. पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए 1 से 30 नवंबर, 2024 तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 3.0 आयोजित […]

You May Like