जिनेवा, 10 सितम्बर (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने इजरायल से गाजा में संघर्ष को समाप्त करने का अपना आह्वान दोहराया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि श्री तुर्क ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 57वें सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में गाजा के बीच युद्ध को समाप्त करने पर जोर दिया।
उच्चायुक्त ने सात अक्टूबर, 2023 को संघर्ष की शुरुआत के बाद से मानवाधिकार परिषद में इजरायल की आलोचना जारी रखी। उन्होंने कहा कि कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल की नीतियों और कार्यों से व्यापक अवैध स्थिति उत्पन्न हुई है।
श्री तुर्क ने बताया कि इजरायली सेना की ओर से फिलीस्तीन में किये गये व्यापक हमलों में 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं तथा कई लोग अभी भी गाजा में मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि गाजा में लगभग 19 लाख फिलिस्तीनियों को कई बार जबरन विस्थापित किया गया है।
उच्चायुक्त ने इजरायल द्वारा बंधक बनाये गये लगभग 10 हजार फिलिस्तीनियों की दुर्दशा पर भी प्रकाश डाला, जिनमें से कई बहुत ही गंभीर हालात में बंद हैं। उन्होंने कहा कि अमानवीय परिस्थितियों और दुर्व्यवहार के कारण 50 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।