कांग्रेस की गारंटी है हर व्यक्ति की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा का कवच: खडगे

नयी दिल्ली 19 मई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो पांच न्याय और 25 गारंटी देश के नागरिकों को देने की बात कही है उसमें सबके लिए सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का मजबूत कवच मौजूद है।

श्री खडगे ने एक बयान में आज कहा कि कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटी का एजेंडा भारत के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा का मजबूत कवच प्रदान करता है।

उन्होंने कहा “कांग्रेस का प्रण है कि आने वाली सरकार 30 लाख सरकारी पद भरकर न सिर्फ युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेगी बल्कि एक दशक से लंबित एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के आरक्षण के पारित पदों को भी भरेगी और युवाओं की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाली अग्निवीर योजना को भी बंद करेगी।”

श्री खडगे ने कहा “महालक्ष्मी गारंटी के तहत गरीब महिलाओं को प्रति माह 8500 उनके खाते में सीधा ट्रांसफ़र किया जाएगा जिससे वो बढ़ती महँगाई का मुक़ाबला कर सकें और कुछ पैसे जुटा कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। अब 25 लाख रुपए का मुफ़्त इलाज किसी भी महिला को अपने गहने गिरवी रखने पर मजबूर नहीं करेगा।

अन्नदाता किसानों की आय को बढ़ाने के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी, इनपुट पर जीएसटी हटाना व स्थिर आयात-निर्यात नीति एक दूरगामी कदम साबित होगा। श्रमिकों के लिए रोज़ाना 400 रुपये का न्यूनतम मानदेय, खाद्य सुरक्षा क़ानून में अनाज को 5 किलो से 10 किलो तक दोगुना करना, शहरी रोज़गार गारंटी व सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा परिवर्तनकारी कदम होगा। “जातिगत जनगणना को जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा ‘जातिगत जनगणना से गिनती, जल जंगल ज़मीन की क़ानूनी सुरक्षा गारंटी, व लघु वन उपज पर एमएसपी गारंटी – हिस्सेदारी न्याय से समानता का एक नया अध्याय शुरू होगा। कांग्रेस को देश की जनता का मिला है भरपूर साथ, क्योंकि हाथ बदलेगा हालात।”

Next Post

जैन मिलन महिला फालका बाजार ने निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: जैन मिलन महिला फालका बाजार द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सह चेयरपर्सन शीला के नेतृत्व मे रतन ज्योति हॉस्पिटल द्वारकादीश मंदिर के पास थाटीपुर पर किया गया जिसमे 200 लोगों के पर्चे हमारी शाखा के […]

You May Like