इंदौर के वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश पर अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर हमला किया। इस घटना में भाजपा पार्षद ने निगम के एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर हमले को भड़काने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निगम के एक मामले में अधिकारी से बातचीत के दौरान जब उन्होंने जीतू यादव का नाम लिया, तब विवाद शुरू हुआ और बाद में यह मामला हिंसक हो गया। कमलेश कालरा का आरोप है कि जीतू यादव ने पहले उन्हें फोन पर धमकाया और फिर घर में घुसकर करीब 50 लोगों के साथ हमला करवाया। हमले के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कमलेश कालरा के समर्थन में जूनी इंदौर थाने पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया है और जांच शुरू कर दी है।