सीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा

शाजापुर, 10 जनवरी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शाजापुर जिले के कालापीपल में 12 जनवरी को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने की. कलेक्टर ने कार्यक्रम के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों से तैयारी की स्थिति की जानकारी ली. सभी अधिकारियों को कलेक्टर ने समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व सडक़ मार्ग से बाधाएं हटवाने के निर्देश अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को दिए. कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले सेक्टर्स में पेयजल, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टेज की बैठक व्यवस्था, कन्या पूजन, जनसंवाद एवं विजन डॉक्यूमेंट/2047 पर चर्चा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर सहायक कलेक्टर शिवम यादव, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. साथ ही बैठक से वर्चुअल रूप से शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर भी जुड़े थे.

Next Post

पोको ने लॉन्च किया एक्स 7 और एस 7 प्रो स्मार्टफोन

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको ने भारतीय बाजार में एक्स 7 सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन एक्स 7 5जी और एक्स 7 प्रो 5जी लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी […]

You May Like