जैन मिलन महिला फालका बाजार ने निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया

ग्वालियर: जैन मिलन महिला फालका बाजार द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सह चेयरपर्सन शीला के नेतृत्व मे रतन ज्योति हॉस्पिटल द्वारकादीश मंदिर के पास थाटीपुर पर किया गया जिसमे 200 लोगों के पर्चे हमारी शाखा के सदस्यों द्वारा बनाये गये। सभी का चेकअप कराया गया। जिन लोगों को परेशानी थी उन्हें नि :शुल्क आँपरेशन के लिए रतन ज्योति हॉस्पिटल भेजा गया।

सभी लोगों को नि:शुल्क दवाईयाँ चश्मे दिये गये और मरीजों के भोजन व्यवस्था में भी हमारी शाखा ने सहयोग दिया और सभी को भोजन वितरण किया हमारी शाखा द्वारा वहाँ उपस्थित सभी डॉक्टरों का सम्मान किया डॉ राजीव भार्गव डॉ अर्जुन डॉ सुखवीर डॉ संजय डॉ हिमांशु अशोक अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल आदि इस अवसर पर नेत्र शिविर सह चेयरपर्सन वीरां शीला जी, जिनवाणी संरक्षक चेयरपर्सन वीरां सुनीता, शाखा अध्यक्ष वीरां, प्रीती, पायल, रेखा ,मानसी एवं शाखा के सभी सदस्य उपस्थित रहे

Next Post

बंगाल में सोमवार को सात लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का मतदान

Sun May 19 , 2024
कोलकाता, 19 मई (वार्ता) बंगाल में भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच सोमवार को सात लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का चुनाव होने जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस चरण में 1.25 करोड़ से अधिक मतदाता राज्य के 88 उम्मीदवारों […]

You May Like