राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने फूंका पुतला हिन्दुओं को हिंसक कहना कांग्रेस और इंडी गठबंधन का हिंडन एजेंडा- सुजीत जैन 

सिवनी – कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताया जाना कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सनातन विरोधी हिडन एजेंडे का ही हिस्सा है। ऐसा करके राहुल गांधी ने एक बार फिर सनातन को अपमानित करने का कुप्रयास किया है, जिसके विरोध में देश भर में गुस्सा है। हमारी भारतीय संस्कृति को हिंसक बताने वाले राहुल गांधी को शायद मालूम नहीं है कि, सारी दुनिया में अगर अहिंसा, सद्भाव और वसुधैव कुटुंबकम को लेकर किसी का नाम लिया जाता है, तो वह सनातन संस्कृति ही है। हमने किसी के बच्चों को दीवार में चुनवाकर अपने धर्म के बारे में चर्चा नहीं की। हमने तलवार लेकर कभी धर्म का विस्तार करने के बारे में नहीं सोचा।

उक्ताशय की बात राहुल गांधी के बयान की कठोर निंदा करते हुए उनका पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुजीत जैन एवं प्रेम तिवारी द्वारा कही गई। उन्होंने ने कहा कि, विगत दिवस लोकसभा में महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने हिंदू समाज के प्रति जो घृणित टिप्पणी की है यह गांधी खानदान की हिंदू विरोधी परंपरा का अनुसरण ही है। राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज को हिंसक कहना उनकी ओछी मानसिकता और घृणित सोच का जीवंत प्रमाण है।

इस अवसर पर सुजीत जैन पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य , प्रेम तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष , राजेश त्रिवेदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष , लालू राय उपाध्यक्ष, अलकेश रजक पूर्व पार्षद एवं विधानसभा विस्तारक , दीपक नगपूरे उपाध्यक्ष , प्रदीप राय उपाध्यक्ष , आनंद शर्मा, गजानन पंचेश्वर महामंत्री , अभिजीत चौहान महिला मोर्चा की श्रीमति निर्मला ठाकुर , श्रीमति कविता शर्मा , युवराज राहंगडाले जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा , संतोष नगपूरे पूर्व महामंत्री , संजय पप्पू सोनी नगर अध्यक्ष उत्तर मंडल , राज ठाकुर नगर उपाध्यक्ष, अनूप मिश्रा नगर महामंत्री , शुभम राजपूत उपाध्यक्ष युवा मोर्चा , भूनेश कुल्हाडे नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा , सुमित राय, गोलू मिश्रा पार्षद , अधिवक्ता विनोद सोनी, आशीष मानाठाकुर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा , ऋषभ चौरसिया, अंशुल चौरसिया, विक्रांत दुबे अखिलेश पांडे, संजय खंडायत, राजू यादव, शिव सनोडीया, दीपक बघेल, राजा पराते, गोपाल पबमें कमलमाना ठाकुर, नरेशमानाठाकुर, महेश माना ठाकुर संदीप, राजकुमार सेन, गजेंद्र अमले, दीपू मिश्रा, सुनील डहेरिया, प्रवीण मंडेला, मुनिया टांक, मनोज नामदेव अनिल चौरसिया, दिलीप दुदानी, दिलीप गोस्वामी, गगन विश्वकर्मा, तुलेश डाहरवाल, मयूर दुबे, विशाल गोस्वामी , मनोज गौतम, अशोक शरणागत, जीत सिंह भाटिया प्रमोद जैन, बादल बैन, ऋतिक तिवारी, श्याम रघुवंशी, पीयूष दुबे, राहुल पांडे, आशीष सोनी मनीष राय, कुशल माना ठाकुर, संजय भलावी, अनिल पटवा, अंकित तिवारी, अभिषेक बघेल , तेजस तिवारी शुभम राजपूत करणी सेना, युवराज मानाठाकुर संदीपमाना ठाकुर, राजा पराते, सुरेश भांगरे, गाबें जी, विनायक शर्मा, कपिल पांडे, संजय खंडायत, अधिवक्ता अजय बाबा पांडे सदस्य जन भागीदारी समिति पीजी कॉलेज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मप्र के बजट पर बाइट के बिंदु 

Wed Jul 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: मध्य प्रदेश की जनता के जीवन की बेहतरी के लिए कार्य किया जाएगा। प्रदेश में विभिन्न वर्गों के कल्याण के प्रावधान बजट में किए गए हैं।चाहे युवा हो महिलाएं हो या किसान हो या समाज का […]

You May Like