सडक़ हादसे में पति-पत्नी की मौत

नवभारत न्यूज

रीवा, 11 अगस्त, रीवा के जनेह थाना अन्तर्गत तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे दोनो की मौत हो गई. पति अपनी पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा था. हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी की मौत इलाज के दौरान हुई. यह हादसा चौखड़ा गांव में रविवार को हुआ.

थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि अकाली प्रसाद कुमार पिता विशेषर कुमार उम्र 55 वर्ष और गंगा देवी उम्र 50 वर्ष जो सलैया थाना पनवार के रहने वाले हैं. वे आज सलैया से जनेह आ रहे थे. गंगा देवी का मायका जनेह में है. इसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए. एक ट्रैक्टर खेती किसानी के काम से जा रहा था. जिस वजह से टायर में रिंग लगी हुई थी. बताया गया कि बाइक सवार ट्रैक्टर को क्रॉस कर आगे निकल रहे थे. इसी दौरान बाइक का हैंडल तेज रफ्तार ट्रैक्टर के टायर में लगी रिंग में फंस गया. जिस वजह से बाइक ट्रैक्टर की ओर खिंच गई. जिस कारण से हादसा हो गया.

Next Post

नशे की हालत में एसएएफ जवान का वीडियो वायरल

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 11 अगस्त, रीवा में नशे की हालत में एसएएफ जवान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो देर रात ऑटो चालक को परेशान कर रहा है. वीडियो में ऑटो चालक बता […]

You May Like