नगरपालिका ने अतिक्रमणकर्ताओं के लिए शहरभर में पिटवाई डोंडी

स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा गिरेगी गाज

अतिक्रमणकर्ता स्वेच्छा से हटा रहे अतिक्रमण

नवभारत न्यूज

झाबुआ। शहरभर में विगत दो दिन से स्थानीय नगरपालिका परिषद द्वारा अनाउंसमेंट करके अतिक्रमणकर्ताओ को हिदायत दी जा रही है कि वह अपना अतिक्रमण स्वेच्छा से अवैध तरीके से कर रखा है, उसे हटा ले अन्यथा अतिक्रमण हटाओं मुहिम के तहत कार्यवाही मेंं नुकसानी की जवाबदारी स्वयं की होगी। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण महिम की डोंडी पिटवाने के बाद अतिक्रमणकर्ता अपने फैला रखे लाव लश्कर समेटने में लग गए हैं। नगरपालिका द्वारा कई स्थानों का शहरभर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कई लोग समझदारी से काम लेकर स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं। वहीं कई लोग नगरपालिका द्वारा डोंडी पिटवाने के बावजूद भी अपना अवैध तरीके से फैला रखा अतिक्रमण नहीं हटा रहे है, उन्हें अब नगरपालिका की जेसीबी से अब खदेड़ा जाएगा।

अतिक्रमणकर्ताओ को नपा ने दिया समय

शहरभर में अवैध तरीके से अतिक्रमणकर्ताओ ने मकड जाल की तरह अतिक्रमण हर वार्ड में फैला रखा है, जिसके कारण रास्ते पर चलने वाले राहगिरों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई बार तो अतिक्रमणकर्ताओं के कारण रास्ते पर निकलने वाले लोगों की अतिक्रमणर्ताओं के कारण विवाद जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। शहर में कई स्थानों पर अतिक्रमणकर्ताओं ने तो अपने पक्के अतिक्रमण कई फीट तक कर रखे हैं। शुक्रवार को नगरपालिका द्वारा सज्जन रोड पर कार्यवाही की गई। शनिवार को सिद्धेश्वर मंदिर परिसर व मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई शाम 4 बजे प्रारंभ की। इस दौरान अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ वहा के व्यापारियों की बहस भी हुई, जिसके बाद व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा। अतिक्रमण हटाओं टीम ने ने अतिक्रमणकर्ताओ को रात्रि 8 बजे तक का समय देकर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया जिसके बाद अतिक्रमणकर्ता अपना अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने में जुट गए।

प्रभावशाली का वाहन नहीं खड़े करने की भी चर्चाएं

शहर में इस प्रकार की भी चर्चाएं बनी हुई है कि शनिवार को नपा के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने पोस्ट ऑफिस के पीछे शंकर मंदिर जाने के लिए अपनी बुलेट खड़ी की थी, लेकिन वहां के दुकानदारों ने उस प्रभावशाली व्यक्ति की उक्त स्थान से बुलेट तत्काल हटाने का आक्रोश दिखाया, जिसके बाद नपा का प्रभावशाली व्यक्ति अपना वाहन लेकर उस वक्त तो चला गया लेकिन उक्त प्रभावशाली व्यक्ति ने कुछ घंटे बाद सिद्वेश्वर मंदिर परिसर के आसपास व मार्ग के व्यापारियों को फरमान जारी कर तत्काल अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे दी। बतातें है कि अपना आक्रोश प्रभावशाली व्यक्ति पर झाडने वाले व्यक्ति को अतिक्रमणकर्ता फटकार लगाने से भी नहीं चुके। उन्होने कहा की तेरी करनी हमें भरनी पड़ रही है। उक्त आक्रोशित व्यक्ति के कारण हम पर अतिक्रमण की जांच गिर रही है। जबकी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुक्रवार से नपा टीम द्वारा की जा रही है। अब इस प्रकार की चर्चाओं को कौन जन्म दे रहा है, इसकी पडताल भी की जा रही है ।

मार्केट में प्रवेश नहीं कर सकी मुहिम

शहरवासियों के साथ कई बुद्धिजीवों का कहना है कि हमनें कई अतिक्रमण मुहिम कई सालों से देखते चले आ रहे हैं जबकि झाबुआ शहर का मुख्य मार्केट ही सबसे ज्यादा सकरा है, कई दुकानदार तो रोड तक अपना सामान फैला कर अपना व्यापार बड़ा चढकऱ करने में लगे हुए हैं जिसके कारण मुख्य मार्केट में आए दिन जाम जैसी स्थिति अतिक्रमण के कारण हो जाती है लेकिन आज तक इतनी परिषदे आई और चली गई कोई भी मुख्य मार्केट का अवैध अतिक्रमण हटाने में आज तक कामयाब नहीं हो पाया। शहर में जब भी अतिक्रमण मुहिम चली थांदला गेट के बाद अतिक्रमण मुहिम टाई-टाई फिश हो गई। देखते हैं इस बार यह परिषद कितनी निष्पक्ष कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने में कामयाब हो पाती है। इसका पता तो आने वाले दिनों में ही चल पाएगा।

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात

शहरभर में अतिक्रमण हटाओं मुहिम नगर पालिका द्वारा ढूंढी पिटवाकर चलाई जा रही है लेकिन कई पार्टी नेताओं का कहना है कि यह तो हर साल की एक फॉर्मेलिटी है जिसको हर साल मुहिम चलाकर किया जाता है फिर चाहे चार दिन बाद मुहिम बंद हो जाए तो फिर अतिक्रमणकर्ता अभी तो स्वेच्छा से हटा रहे हैं फिर स्वेच्छा से अतिक्रमण करके इस मुहिम को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आते हैं, जिसके लिए एक कहावत है कि चार दिन की चदनी फिर अंधेरी रात जैसी यह मुहिम भी नजर आएगी की नहीं यह आने वाला वक्त बताया।

14 झाबुआ-1 व 2 -अतिक्रमण हटाते व्यापारी और लोगों का लगा जमावडा

Next Post

सुकमा में आठ नक्सली किए गए गिरफ्तार

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुकमा, 14 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को तलाश अभियान के दौरान एक लाख के इनामी समेत आठ नक्सलियों को गिरफ़्तार किया तथा उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की। […]

You May Like