जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत भाऊखंाड़ का मामला, बस्ती के सैकड़ों ग्रामीण परेशान
सिंगरौली : पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत भाऊखंाड़ स्थित सोनी एवं नाई बस्ती में डेढ़ दशक से पहुंच मार्ग का निर्माणकार्य चल रहा है। लेकिन इस बस्ती में पीसीसी सड़क इस बस्ती में नही हो पाई है।
ग्राम पंचायत भाऊखांड़ के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन पत्र देेते हुये बताया कि सोनी एवं नाई बस्ती में आज तक पीसीसी सड़क नही बन पाई। करीब 15 वर्ष पूर्व से पीसीसी सड़क का निर्माणकार्य कराए जाने की मांग पंचायत के सरपंच, सचिव से की जाती रही है। किन्तु 15 वर्षों से पीसीसी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि यह कार्य पंचायत की उदासीनता के चलते नही हो पाया है। बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा आने-जाने में दिक्कतें होती हैं।
कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव से भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव उदासीन बने हुये हैं। यहां के ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया हैं।