शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतरिया में बीती रात्रि एक विवाह समारोह के दौरान कुछ बारातियों के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया से एक बारात ग्राम अतरिया चौधरी मोहल्ला गई हुईं थी। जहाँ डीजे बंद करने की बात पर कुछ बारातियों एवं वधु पक्ष के कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। कमलेश चौधरी पिता गणेश चौधरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पकरिया ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मैं अपने बड़े पिताजी के लड़के (भाई) गोरे चौधरी की बारात में मैं एवं अजय चौधरी, राकेश चौधरी एवं यशदीप साकेत अपनी स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 18 सी.ए. 5705 से सभी लोग बारात में ग्राम पकरिया से ग्राम अतरिया थाना अमलाई गये हुए थे। लड़का पक्ष से शादी में डीजे भी गया था। देर रात्रि अंगुठी की रस्म हो रही थी तभी छोटे चौधरी के घर के सामने, राकेश चौधरी पिता दऊआ चौधरी डीजे को बंद करवा दिया। उसी बात को लेकर विवाद होने के बाद गाली गलौज व मारपीट शुरू हो गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा है।
You May Like
-
2 months ago
इंदौर के आस पास के पिकनिक स्पॉट पर पुलिस कार्यवाही