परनायक ने की मांडविया से मुलाकात, खेलों को बढ़ावा देने पर की चर्चा

ईटानगर, 18 सितंबर (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और खेलों को बढ़ावा देने तथा भागीदारी बढ़ाने के लिए क्षमता निर्माण, विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल करने और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
राजभवन की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री परनायक ने क्रिकेटर टेची डोरिया, भारोत्तोलक युकर सेबी, शटलर ला तलार, ताइक्वांडो मार्शल आर्टिस्ट रूपा ब्योर और पर्वतारोही कबाक यानो जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए राज्य के हर जिले में युवा प्रतिभाओं की खोज के लिए गहन प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि अरुणाचल के युवाओं में अपार क्षमता है, लेकिन उन्हें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए उचित मार्गदर्शन और अवसरों की आवश्यकता है।
खेल चिकित्सा के प्रबल समर्थक राज्यपाल ने श्री मांडविया से बायोमैकेनिक्स, खेल विज्ञान, खेल मनोविज्ञान और रिकवरी तकनीकों में अत्याधुनिक प्रगति का प्रावधान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एथलीटों को प्रदर्शन में वैश्विक मानकों तक पहुंचने में मदद करने के लिए ये उपकरण आवश्यक हैं।
श्री परनायक ने खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, आधुनिक उपकरणों और व्यापक सहायता प्रणालियों का भी आह्वान किया।
इसमें कहा गया है कि श्री मांडविया ने युवा पर्वतारोही कबाक यानो की मदद करने के साथ-साथ क्रिकेट स्टेडियम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर तत्परता दिखायी।”
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश के युवाओं की खेल क्षमता की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राज्यपाल को राज्य और उसके खिलाड़ियों के लिए अधिक प्रशासनिक और बुनियादी ढांचागत सहायता का आश्वासन दिया।

Next Post

अकादमी बनाकर मलखंब और जिम्नास्टिक को किया जाएगा प्रोत्साहित: यादव

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में मलखंब और जिम्नास्टिक को प्रोत्साहित करने के लिए उज्जैन में पृथक-पृथक अकादमी का निर्माण किया जाएगा। साहसिक खेल गतिविधियों को पर्यटन […]

You May Like