नृत्य व ध्यान के साथ हुआ उत्सव का समापन

ओशो म्यूजिक एंड मेडिटेशन फेस्टिवल में पद्म विभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया समेत देश के जाने-माने कलाकार हुए शामिल, देश दुनिया से पहुँचे ध्यान साधकों को भा गया भेड़ाघाट का सौंदर्य

जबलपुर: ओशो म्यूजिक एंड मेडिटेशन फेस्टिवल का समापन रविवार को हुआ। ओशो होम आश्रम में हुए फेस्टिवल में रविवार को ध्यान और नृत्य के साथ उत्सव का समापन किया गया। उल्लेखीय है कि 8 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश-दुनिया से ओशो अनुयायियों व देश के प्रसिद्ध कलाकारों का आगमन हुआ। विविध आयोजनों के माध्यम से ओशो के विचारों को जन- जन तक पहुँचाया गया। आयोजकों स्वामी श्रीला प्रेम पारस व माँ रेबेका ने बताया कि ओशो की नगरी में हुए आयोजन में समस्त संस्कारधानीवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने नगर के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,नगर निगम जबलपुर, स्वास्थ्य विभाग जबलपुर, नगर परिषद् भेड़ाघाट, देश दुनिया से आए अनुयायियों और मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि देश के जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से ओशो की नगरी में उत्साह की बयार चलाई।
जब कलाकारों ने किया परफॉर्म
फेस्ट में पद्मविभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया ने बाँसुरी वादन किया तो वहीं पद्मश्री ड्रमर शिवमणि, बॉलीवुड संगीतकार स्वामी श्रीला प्रेम पारस ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
विश्व के जाने-माने तबला वादक ओजस अधिया, प्रसिद्ध ढोलक वादक गिरीश विश्वा, बॉलीवुड अभिनेता सूफी मनोज इस उत्सव का हिस्सा बने। इतना ही नहीं सारेगामापा विजेता नीलांजना रे, इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट, सारेगामापा फेम शरद शर्मा सुरों का जादू चलाया। स्थानीय कलाकारों व कवियों के ग्रुप “यंग टैलेंट जबलपुर’ ने भी खूब समाँ बाँधा। स्वामी चैतन्य कीर्ति ध्यान की एक अलग ही दुनिया में लेकर गए।

Next Post

इलेक्ट्रिक रिक्शे में बैठी युवती का मोबाइल लूटा

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: राजधानी में मोबाइल झपटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को दिनदहाड़े इलेक्ट्रिक रिक्शे में बैठी एक युवती का बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपट ले गए. लूटे गए मोबाइल की कीमत 24 […]

You May Like