निर्माणाधीन होटल में ब्लॉस्ट की जांच करने समिति का गठन
जबलपुर: तिलवारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन वेलकम आईटीसी होटल में शनिवार को गैस पाईप लाईन की टैस्टिंग के दौरान शनिवार को हुए अचानक विस्फोट और आग लगने से एक महिला की मौत और आठ लोगों के घायल होने के मामले की जांच तेज हो गई परंतु दो दिन बीत जाने के बाद भी विस्फोट कैसे हुआ इस पर रहस्य बरकरार है। हालांकि कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रशासकीय जाँच समिति का गठन कर दिया है। जांच समिति ब्लॉस्ट की वजह समेत अन्य बिन्दुओं पर पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रतिवेदन तैयार करेगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
जांच दल में यह शामिल
प्रशासकीय जाँच समिति जिन अधिकारियों का तकनीकी जाँच दल गठित किया गया है उसमें फायर आफिसर, नगर निगम जबलपुर, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जबलपुर, कार्यपालन अभियंता, पीआईयू जबलपुर, तकनीकी विशेषज्ञ, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड जबलपुर, तकनीकी विशेषज्ञ, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड शामिल है।
इन बिन्दुओं पर होगी जांच
घटना कारित होने के लिए उत्तरदायी परिस्थितियों और कारणों का समग्र तथ्यात्मक विश्लेषण, चूक के लिए उत्तरदायी व्यक्तियों, संस्थाओं की भूमिका समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच होगी। इसके साथ ही चूक कारित लिए उत्तरदायी व्यक्तियों, संस्थाओं के विरुद्ध प्रस्तावित कारवाई, घटना से प्रभावित व्यक्तियों को राहत, मुआवज़ा प्रदान करने के लिए प्रस्तावित कारवाई प्रतिवेदन भी तैयार होगा।
क्या है मामला
विदित हो कि तिलवारा के बरगी हिल्स में होटल वेलकम निमार्णाधीन था जिसका काम अंतिम दौर में चल रहा था और इसकी जल्द ही ओपनिंग होने वाली थी होटल के फस्र्ट फ्लोर में किचिन से जाने वाली गैस पाईप लाईन की टेस्टिंग भी पूर्ण हो चुकी थी, सेकेण्ड फ्लोर पर टेस्टिंग का काम चल ही रहा था। शनिवार शाम करीब चार बजे जबरदस्त ब्लॉस्ट हो गया था। जिसमेंं एक महिला की मौत हो गई थी जबकि आठ लोग घायल हो गए थे।
नासिक से पहुंचे परिजन ले गए शव
हादसे में जागृति भवसेर पिता भवसेन लिब्बू राउंडल 22 वर्ष निवासी पोस्ट कलवाल जिला नासिक महाराष्ट्र की मौत हुई थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी थी। रविवार को परिजन शहर पहुंचे और पीएम के बाद मृतिका का शव अपने साथ ले गए। इस हादसे में अभिषेक सिंह नेगी, श्याम सिंह,भूपेन्द्र कुमार,अनिल कुमार, सोहम भवगिरिया, पुनित सिंह, नित्यानंद, सोनम घायल हुई थी।
दूसरे दिन भी हटाया गया मलबा
दूसरे दिन भी बम स्क्वॉड, एफएसल, एनडीआरएफ की टीमें जांच करने पहुंची थी। इसके साथ ही मलबे को हटाने का काम हुआ। मलबा काफी अधिक था आज भी इसे हटाने का काम होगा।