जबलपुर: शहर में बेखौफ चोरों ने तीन घरों मेें धावा बोलते हुए लाखों की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। ये वारदातें विजय नगर, लार्डगंज, अधारताल थाना क्षेत्र मेें हुई है। पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।जानकारी के मुताबिक विजयनगर निवासी नीलेश जैन चरगवां गए हुए थे जब वह वापिस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। 50,000 रुपये नगदी 250 ग्राम चाँदी 4 ब्रेसलेट चांदी पायल एक सोने कि अंगुठी वजन 5 ग्राम की अज्ञात चोर चुराकर ले गए।
इसी प्रकार अधारताल थाना अंतर्गत रामनगर निवासी भुवनेश्वरी पटेल घर में ताला लगाकर मायके बडी खेरमाई चली गई थी। जब वापिस लौटी तो घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रूपए गायब मिले। इसी प्रकार लार्डगंज थाना क्षेत्र निवासी ललित तिवारी परिजनों के साथ ग्राम पिण्डरई जिला मण्डला मझले चाचा की बरसी में गई हुई थी। जब घर वापस आयी तो जेवरात एव नगदी रूपये मिले।