मऊगंज व इंदौर में पुलिस पर हमले से नाराजगी, पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर जताया विरोध

ग्वालियर/भिंड: प्रदेश में हाल ही में पुलिस अधिकारियों पर हुए दो अलग-अलग हमलों के बाद पुलिस विभाग में गहरा आक्रोश है। इन घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाया और सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध जताया। ग्वालियर व भिंड जिले के सभी थानों के पुलिसकर्मियों, आरक्षकों और थाना प्रभारियों ने अपनी वॉट्सऐप डीपी ब्लैक कर अपना आक्रोश प्रकट किया।

इन हमलों के विरोध में चंबल के पुलिसकर्मियों ने अपनी डीपी बदलकर काला कर लिया और जस्टिस फॉर पुलिस जैसे संदेश साझा किए। भिंड जिले में हर थाने के स्टाफ ने इस तरह विरोध दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार, ये दोनों घटनाएं उस समय हुईं जब पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में, पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Next Post

मुरैना में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Tue Mar 18 , 2025
मुरैना:जिले के सिहौनिया थाना क्षेत्र के सागोली गांव में व्यापारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पीछे लंबे समय से चला आ रहा तूरी के व्यापार को लेकर विवाद बताया जा रहा है।जब धर्मेंद्र सिंह तोमर अपने तूरी काटने के कटर पर काम […]

You May Like