ग्वालियर/भिंड: प्रदेश में हाल ही में पुलिस अधिकारियों पर हुए दो अलग-अलग हमलों के बाद पुलिस विभाग में गहरा आक्रोश है। इन घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाया और सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध जताया। ग्वालियर व भिंड जिले के सभी थानों के पुलिसकर्मियों, आरक्षकों और थाना प्रभारियों ने अपनी वॉट्सऐप डीपी ब्लैक कर अपना आक्रोश प्रकट किया।
इन हमलों के विरोध में चंबल के पुलिसकर्मियों ने अपनी डीपी बदलकर काला कर लिया और जस्टिस फॉर पुलिस जैसे संदेश साझा किए। भिंड जिले में हर थाने के स्टाफ ने इस तरह विरोध दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार, ये दोनों घटनाएं उस समय हुईं जब पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में, पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
