मुरैना में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मुरैना:जिले के सिहौनिया थाना क्षेत्र के सागोली गांव में व्यापारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पीछे लंबे समय से चला आ रहा तूरी के व्यापार को लेकर विवाद बताया जा रहा है।जब धर्मेंद्र सिंह तोमर अपने तूरी काटने के कटर पर काम कर रहे थे, तभी आरोपी पक्ष के लोग वहां पहुंचे और विवाद करने लगे।

विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े तोमर नामक व्यक्ति ने गुस्से में धर्मेंद्र पर गोली चला दी। गोली लगते ही धर्मेंद्र जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिहौनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हुआ देसी कट्टा बरामद किया है।

Next Post

ट्रम्प ने एयरलाइन के कार्यकारी अधिकारी को संघीय विमानन एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया

Tue Mar 18 , 2025
वाशिंगटन, 18 मार्च (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को रिपब्लिक एयरवेज के कार्यकारी अधिकारी ब्रायन बेडफोर्ड को ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और यात्री विमान के बीच हुई टक्कर के बाद संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) का नेतृत्व करने के लिए नामित करने की घोषणा की। श्री ट्रम्प ने सोशल मीडिया […]

You May Like