मुरैना:जिले के सिहौनिया थाना क्षेत्र के सागोली गांव में व्यापारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पीछे लंबे समय से चला आ रहा तूरी के व्यापार को लेकर विवाद बताया जा रहा है।जब धर्मेंद्र सिंह तोमर अपने तूरी काटने के कटर पर काम कर रहे थे, तभी आरोपी पक्ष के लोग वहां पहुंचे और विवाद करने लगे।
विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े तोमर नामक व्यक्ति ने गुस्से में धर्मेंद्र पर गोली चला दी। गोली लगते ही धर्मेंद्र जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिहौनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हुआ देसी कट्टा बरामद किया है।
