भोपाल, 24 सितंबर. रेवांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार रेलवे के एक सफाई कर्मचारी का आईफोन समेत अन्य सामान चोरी चला गई. कई अन्य यात्रियों के मोबाइल बदमाश चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गंजबासौदा निावसी कमल बाल्मीकि रेलवे में सफाई कर्मचारी हैं. गत दिवस वह रेवांचल एक्सप्रेस में रानी कमलापति से गंजबासौदा की यात्रा कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने अपना बैग जनरल कोच के हैंगर पर टांग दिया था. बरखेड़ी फाटक के पास पहुंचे तो बैग गायब हो चुका था. बैग में 30 हजार का आईफोन, एक हजार का चार्जर, यूनिफार्म, आई कार्ड समेत अन्य सामान रखा हुआ था. इधर ग्वालियर निवासी आदित्य पिछले दिनों कल्याण से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनके सैंमसंग और रेडमी कंपनी के दो मोबाइल फोन चोरी हो गए. इसी प्रकार महाराष्ट्र निवासी आदित्य सेलके (23) परवरी जंक्शन से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनका एक बैग चोरी हो गया. बैग में पासपोर्ट, लैपटाप, गणेशजी की मूर्ति, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है.
युवक-युवती के मोबाइल चोरी
अहमदाबाद निवासी बलवंत श्रीमाली सोमनाथ एक्सप्रेस में भोपाल की यात्रा कर रहे थे. रात करीब ग्यारह बजे वह अपनी सीट पर सो गए थे. सुबह करीब साढ़े छह बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नींद खुली तो लोवर की जेब में रखा 12 हजार का मोबाइल चोरी हो चुका था. इधर जबलपुर निवासी दीपमाला गोटिया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंची थी. श्रीधाम एक्सप्रेस के आने में देरी होने के कारण वह परिवार के साथ प्लेटफार्म क्रमांक चार पर जाकर बैठ गई. इस दौरान उन्हें नींद आ गई. कुछ देर बाद नींद खुली तो उनके हाथ में रखा 12 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन गायब था. बाद में उन्होंने जीआरपी जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.