इशान के आठ गोल से दिल्ली ऑडिट को मिली बड़ी जीत

नयी दिल्ली (वार्ता) इशान के आठ गोलों मदद से दिल्ली ऑडिट ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को 13-1 से रौंदकर डीएसए संस्थानिक लीग में पहली जीत का स्वाद चखा।
शुक्रवार को राजधानी स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में इशान ने दोहरी हैट्रिक सहित आठ गोल जमा कर किसी मैच में सर्वाधिक गोल दागने का सम्मान पाया। उनके अलावा ओबेद ने भी तिकड़ी बनाई और बाकी के दो गोल नितीश और विक्रम ने किए। पराजित टीम के लिए एकमात्र गोल गौरव ने दागा।

Next Post

जांच करने ओएफके विशेषज्ञों की टीम पहुंची

Sat Apr 5 , 2025
बोले – ग्रेनेड के खोल, बम शेल फैक्ट्री के नहीं जबलपुर: राँझी क्षेत्र के एक कुएं मे मिले बमो एवं ग्रेनड के शेल को आयुध निर्माणी खमरिया का होने की आशंका के मद्देनजर निर्माणी के विशेषज्ञों ने तुरंत घटना स्थल का दौरा कर जांच किया ।ओएफके प्रशासनिक अधिकारी अविनाश शंकर […]

You May Like