
रायसेन, 05 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज किसानों की खड़ी गेंहू की फसल में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया खेड़ा के पास दोपहर में अचानक किसनों की खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 50 से 100 एकड़ की खड़ी फसल में पहुंच गई। लगभग 100 से अधिक ग्रामीण 50 से अधिक ट्रैक्टरो की मदद से आग पर कबूल पाया गया।
इस बीच प्रशासन को सूचना मिली दो दमकल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, दो दमकलों और ट्रैक्टरों के माध्यम से व मुश्किल दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका है।