डिंडौरी, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में आज सुबह दो मोटरसायकलों की आमने-सामने की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहपुरा इलाके में शारदा टेकरी मोड़ के निकट सुबह के समय दो मोटरसायकलें टकरा गई। इस हादसे में एक मोटरसायकल पर अमठेरा निवासी अमरजीत साहू और दूसरी मोटरसायकल पर सवार शहपुरा निवासी आयुष साहू और हिमांशु गुप्ता घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने अमरजीत को मृत घाेषित कर दिया। शेष दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
You May Like
-
9 months ago
मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
-
2 months ago
झारखंड के लिए भाजपा के 66 उम्मीदवार घोषित