अक्टूबर-नवंबर में सफेद गेंद सीरीज के लिए भारतीय पुरुष टीम आयेंगी ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न, (वार्ता) भारतीय पुरुष टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आयेंगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 2025-26 के अपने घरेलु अंतरराष्ट्रीय सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की है। जिसके तहत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के आठ शहरों में आठ मैच खेलेंगी। यह मैच 19 अक्टूबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक खेले जायेंगे। टी-20 श्रृंखला में कैनबरा और होबार्ट जैसे स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। अन्य मैच मेलबर्न, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन में होंगे। एकदिवसीय मैच पर्थ, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे।

सीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 अगस्त को पहला और 12 अगस्त दूसरा टी-20 मैच डार्विन में खेला जायेगा। तीसरा टी-20 मैच केर्न्स में होगा।

एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 19 अगस्त को केर्न्स में, दूसरा एकदिवसीय 22 अगस्त को मैके में तथा तीसरा एकदिवसीय मैच 24 अगस्त मैके में खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बी पहला एकदिवसीय मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा मैच

23 अक्टूबर को एडिलेड में, तीसरा मैच 25 अक्टूबर को एससीजी में होगा।

इसके बाद टी-20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर कैनबरा, दूसरा मैच 31अक्टूबर एमसीजी, तीसरा मैच दो नवंबर को होबार्ट में, चौथा मैच छह नवंबर को गोल्ड कोस्ट में तथा सीरीज का पांचवां मैच आठ नवंबर को गाबा में होगा।

Next Post

चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने चखा जीत का स्वाद

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुवाहाटी (वार्ता) नीतीश राणा (81), कप्तान रियान पराग (37) की शानदार पारियों के बाद वानिंदु हसरंगा (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान राॅयल्स (आरआर) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मुकाबलें […]

You May Like

मनोरंजन