3 किलो 600 ग्राम गांजा-स्कूटर बरामद
भोपाल, 7 जनवरी. क्राइम ब्रांच की टीम ने एयरोसिटी रोड के पास एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3 किलो 600 ग्राम गांजा और परिवहन में उपयोग की गई एक स्कूटर जब्त की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की एक टीम आरोपियों और स्थाई वारंटियों की तलाश में निकली थी. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम एयरोसिटी रोड गांधी नगर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ब्रिज के नीचे पहुंची तो एक लड़का स्कूटर पर बैठा हुआ मिला. संदेह होने पर पुलिस ने टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम कुणाल कुशवाह पुत्र जितेन्द्र कुशवाहा (23) निवासी छोला मंदिर भोपाल बताया. स्कूटर की डिग्गी खुलवाने पर अंदर टेप से लिपटे हुए तीन पैकेट मिले, जिन्हें खोलकर देखने पर कुल 3 किलो 600 ग्रांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फुलकी का ठेला लगाने का काम करता है. वह काफी दिनों से बाहर से सस्ते दामों पर गांजा लेकर भोपाल के आसपास के इलाके खपा रहा था. आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने पर में एसआई शिवभानू सिंह, हेड कांस्टेबल विवेक शर्मा, आकाश शिवहरे, मुकेश मीणा, आरक्षक ऋषिकेश त्यागी, ब्रजमोहन व्यास, महावीर, शादाब और महिला आरक्षक संध्या शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है.