
नरसिंहपुर, 20 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सांईखेडा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक कंटेनर (ट्रक) से मोटर साइकिल के टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह अभिषेक पटेल (37) मोटर साइकिल से सांईखेडा आ रहा था। तभी तूमडा सांईखेडा रोड पर एक कंटेनर से मोटर साइकिल के टकरा जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।