फिल्म जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज

मुंबई, 06 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज हो गया है।

गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है। इस फिल्म का गाना ओ राम श्री राम रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सनी देओल नजर आ रहे हैं। ओ राम श्री राम गाना रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इसे प्रसिद्ध संगीतकार थमन एस ने रचित किया है।

फिल्म जाट के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने शानदार ढंग से तैयार किया है।थमन एस का जोशीला संगीत और ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमैटोग्राफी फिल्म के अनुभव को और बेहतर बनाती है। नवीन नूली ने संपादन और अविनाश कोल्ला ने प्रोडक्शन डिज़ाइन किया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

Next Post

मैंने मीका सिंह के लिए सिर्फ़ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था: मुकेश छाबड़ा

Sun Apr 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 06 अप्रैल (वार्ता) कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि उन्होंने मीका सिंह के लिए सिर्फ़ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। इंडियन आइडल सीजन 15 के एक […]

You May Like

मनोरंजन