नगर निगम में बहुमत खो चुकी है ‘आप’, तुरंत सदन बुलाकर सिद्ध करें बहुमत: भाजपा

नयी दिल्ली 25 फरवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बहुमत खो चुकी है इसलिए उसे तुरंत सदन आहुत करके बहुमत साबित करना चाहिए।

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को कहा कि गत 02 वर्ष में आप की निगम की स्थायी समिति नहीं बनने देने की हठधर्मी ने एमसीडी के विकास और प्रशासनिक कार्यों को ठप्प कर दिया है।

उन्होंने कहा, “गत कुछ माह में अनेक ‘आप’ पार्षद पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, जिसके बाद ‘आप’ के बहुमत पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इसके बाद आज जिस तरह महापौर महेश खिची ने सदन की बैठक को असंवैधानिक रूप से विपक्ष की अनुपस्थिति में मात्र तीन मिनट चलाया, उससे साबित हो गया है कि आप बहुमत खो चुकी है।”

श्री सिंह ने श्री महेश खिची को चुनौती दी कि वह सदन की बैठक 01 मार्च को आहुत करने बहुमत साबित करें।

 

Next Post

त्रिपुरा में आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों ने एनएच को किया जाम

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अगरतला, 25 फरवरी (वार्ता) त्रिपुरा में आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों के एक समूह ने मंगलवार को 21 सूत्री मांगों को लेकर बारामुरा की तलहटी में 24 घंटे का राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। आत्मसमर्पण […]

You May Like

मनोरंजन