इंदौर संभाग में अवैध शराब के 5332 प्रकरण पंजीबद्ध

इन्दौर, 06 मई  मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग में आबकारी विभाग ने शराब के अवैध विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते आरोपियों के खिलाफ कुल 5332 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग द्वारा इंदौर संभाग में शराब के अवैध क्रय,विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई शुरू की गई। इस कार्रवाई में आबकारी अमले ने अभियान चलाकर 16 मार्च से लेकर अभी तक कुल 5332 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, महुआ लहान और वाहन जप्त किये हैं।

इस अवधि में आबकारी विभाग द्वारा संभाग में 35 हजार 447 लीटर देशी, 25 हजार 659 लीटर विदेशी तथा 25 हजार 51 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। शराब के अवैध परिवहन में लिप्त 69 वाहनों को भी जप्त किया गया। इंदौर जिले में सर्वाधिक 1559 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इसी तरह झाबुआ में 235, अलिराजपुर में 190, धार में 1337, खरगोन में 602, बड़वानी में 488, खंडवा में 555 तथा बुरहानपुर में 366 प्रकरण दायर किये गये हैं।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Mon May 6 , 2024
भोपाल, 06 मई  मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल ………..40.7………..27.2 इंदौर ………… 39.3………..25.6 ग्वालियर………42.0………..25.3 जबलपुर……….40.9………..28.3 रीवा …………..42.6………..23.0 सतना …………43.2………..27.4 Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like