मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्ष

भोपाल, 07 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के यहां स्थित प्रदेश कार्यालय में उत्सव मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी एवं एक-दूसरे को बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल के नेता लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देश तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा और आने वाले पांच सालों में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।

Next Post

20 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर पकड़े

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर । कार में अवैैध शराब भरकर ले जा रहे दो तस्करों को बेलगढ़ा थाना पुलिस ने ग्राम चिटोली के पास से चैकिंग के दौरान पकड़ा है। पुलिस ने शराब तस्करों से 20 पेटी अवैध शराब और […]

You May Like

मनोरंजन