अस्पतालों में डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा

  • – कलकत्ता की घटना का विरोध.
  • – एम्स और हमीदिया के डॉक्टरों की हड़ताल शुरू.

नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 13 अगस्त. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के विरोध में राजधानी के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एम्स के डॉक्टर्स मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. वही हमीदिया अस्पताल में भी डॉक्टरों ने सांकेतिक विरोध के साथ हड़ताल की. इस दौरान ओपीडी और इमरजेसी सेवाएं चालू रखी गई. वही दोनों स्थानों पर फैकल्टी स्टॉफ ने मोर्चा संभाल लिया. एम्स परिसर में तो डॉक्टर धरना देकर सुरक्षा की मांग की है.

डॉक्टरों ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि इस वीभत्स घटना ने पूरे देश के चिकित्सा समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. एम्स के अलावा राजधानी के हमीदिया अस्पताल के सभी डॉक्टर्स ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया और अपना विरोध दर्ज किया।.

इस मौके पर एम्स भोपाल के डॉक्टरों ने घोषणा की है कि हड़ताल के दौरान अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही संचालित की जाएंगी. केवल अन्य सभी चिकित्सा सेवाएं, जैसे ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर, अनिश्चितकाल तक बंद रहेंगी. यह कदम उस भयावह घटना के खिलाफ विरोध स्वरूप उठाया गया. यह घटना देशभर के डॉक्टरों के लिए एक बड़ा झटका थी, जिन्होंने इसे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे के रूप में देखा है.

सीबीआई जांच की मांग

भोपाल एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि इस मामले कि जल्द से जल्द एक सीबीआई जांच हो. इसके साथ ही एक मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट भी बनाया जाए, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. जब तक ऐसा नहीं किया जाता, तब तक भोपाल एम्स के डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी.
इस दौरान काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया.

Next Post

मंत्रियों के जिला प्रभार पर गर्माई सियासत 

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वरिष्ठ मंत्रियों को दरकिनार : कांग्रेस, सिर्फ आरोप लगाने का रह गया काम : भाजपा नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 13 अगस्त. मध्यप्रदेश में मंत्रियों को जिले के प्रभार दिए जाने पर सियासती बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस […]

You May Like